eGOATFARM मे आपका स्वागत है।

eGOATFARM भारत सरकार के स्टार्टअप इंडिया का मान्यता प्राप्त ऐप है। इसका उद्देश ग्रामीण स्तर पर बकरी पालन के प्लानिंग, मैनेजमेंट और मार्केटिंग है, जिससे असंगठित बकरी पालन का व्यवसाय संगठित हो सके।

इस ऐप के फ्रेंचाइजी लेने वाले अवश्यक नहीं है की वो खुद बकरी पालन करे (FPO मॉडल),बल्कि वह बकरी पालकों का ग्रामीण स्तर पर डेटा-बेस तैयार करे, उन्हे बकरी पालन के उपयोग होने वाले निवेश वस्तुएं(Inputs) उपलब्ध कराए, उचित मूल्य पर बकरियों की दवाइयां, बकरी पालन से सम्बंधित सेवाए(Services) दे, और उनसे उचित मूल्य पर बकरियों, बकरों और मेमनों की जिंदा वजन से खरीद बिक्री करे।

व्यवसायिक बकरी पालक इस ऐप से वैज्ञानिक विधि से बकरी पालन कर सकते हैं।

इस ऐप की विशेषताएं --

  1. प्रतिदिन प्रशिक्षण , Learning by Doing :: कर के सीखे, पर आधारित।
  2. प्रतिदिन Inputs,Services, और Rate से संबंधित जानकारी।
  3. प्रतिदिन इस ऐप के फ्रेंचाइजी अपने सदस्यों को, मैसेज भेज कर इस व्यवसाय से संबंधित उपलब्ध Inputs, Services, और बाजार मूल्य की जानकारी दे सकते हैं।
  4. प्रतिदिन बकरियों से संबंधित बीमारियों का इलाज, वेटेनरी डॉक्टर Online करेंगे।
  5. प्रत्येक माह के प्रथम दिन ही, उस माह में करने के कार्य, निवेश वस्तुएं(Inputs),सेवाए (Services) और खरीद-बिक्री मूल्य की जानकारी।
  6. प्रत्येक माह में 15-20 मैसेज द्वारा उस माह के बकरी पालन के योजना, प्रबंधन और मार्केटिंग से संबंधित जानकारी ।
  7. प्रत्येक माह में करने वाले कार्य, इनपुट्स, सर्विसेज और खरीद-बिक्री की विस्तृत जानकारी के साथ टॉपिक से संबंधित 150 से अधिक यू-ट्यूब के लिंक्स।
  8. इनपुट्स के लिए विभिन्न कंपनियों की जानकारी के साथ उसके मूल्य।
  9. जहां संभव हो सके, वहां Inputs के आपूर्ति की सुविधा।
  10. समय समय पर बकरियों/बकरे/मेमनों के बड़े सप्लायरों/व्यापारियों की जानकारी दी जाएगी।
  11. समय समय पर निकलने वाले सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएँगी।
  12. मॉडल प्रोजेक्ट बनाने के बारे में जानकारी दी जाएगी, ताकि बकरी-पालक स्वंय, अपने सुविधानुसार प्रोजेक्ट बनाये।

Next page