eGoatfarm.com का franchise लेकर आप कैसे प्रयोग करें ।-

1 नंबर पर Model Dashboard है, 2 नंबर पर इस माह में करने वाले काम की जानकारी दी गयी है, 3 नंबर में बकरा/बकरियों की संख्या डालना है, 4 नंबर में Queries/Order है एवं 5 नंबर पर Continue for Register है

  1. सबसे पहले Continue for Register पर क्लिक करे और अपने आप को register करें।
  2. 3 नंबर पर जाकर आपके संपर्क के जितने बकरी पालक है उनका नाम, मोबाइल नंबर, बकरा/बकरियों की संख्या डालकर Database तैयार करें।
  3. नाम जोड़ने के साथ ही 1 नंबर पर Dashboard पर कुल बकरा/बकरी/मेमनों की संख्या जुडती चली जाएगी। इनलोगों के साथ ही आपको बकरी पालन का व्यापार करना है।
  4. इन किसानो को प्रतिदिन मेसेज करना है वैक्सीन, दवाइयां(कृमिनाशक, लीवर फ्लूक इत्यादि), इनपुट्स(भूसा, हरा चारा का बीज, मिनिरल मिक्सचर, कैल्शियम, विटामिन्स इत्यादि) अव्यश्कता अनुसार बेचना है।
  5. इन किसानो में से जो अपने बकरा/बकरियों/मेमनों को बेचना चाहे उनको प्रतिदिन जिंदा वज़न/किलो का दाम बताना है एवं जिंदा नाप कर खरीदना है ।
  6. आपको समय-समय पर जिंदा वज़न का मूल्य बताया जायेगा उससे कम मूल्य पर आपको खरीदना है एवं ऑडर अनुसार APP के माध्यम से खरीदार बताया जायेगा उन्हें बेच देना है।
  7. दवाइयां एवं इनपुट्स होलसेल रेट से बहुत रेट पर आपको इस APP के माध्यम से दिया जायेगा, जिसको अव्यश्कता अनुसार आपको APP के माध्यम से ऑर्डर देना है
  8. जिस बीमारी का इलाज आप APP के माध्यम से नहीं कर सके उसका विडियो बनाकर एवं बीमारी के सम्बन्ध में जानकारी लिख कर queries में डॉक्टर को भेजना है जिसका उत्तर/दवाई की जानकारी आपको 2 घंटे में मिल जाएगी

Next page